रहिये अपडेट, भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के साथ ही दीपावली का असर परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है। कक्षा 2 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं जो कि 6 से 18 नवंबर तक होने वाली थीं, उन्हें स्थगित कर दिया गया है। जबकि, 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं नवंबर की बजाय दिसंबर के लिए बढ़ा दी गई हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने तैयारी के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर दिया है।
टाइम टेबल घोषित नहीं
हालांकि अभी कक्षा 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा भले ही दिसंबर में कराने का निर्णय लिया गया है, लेकिन इसका कोई टाइम टेबल घोषित नहीं हुआ है। उधर, चुनाव में शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगने की वजह से स्कूलों में पठन-पाठन पर असर पड़ रहा है।
No comments
Post a Comment