Rewa: चुनाव प्रचार से लौट रही जिला पंचायत सदस्य पर हमला, समर्थकों के साथ भी की मारपीट, वाहन के तोड़ दिए शीशे, धरने पर बैठे कांग्रेसी

Thursday, 16 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। चुनाव प्रचार कर वापस लौट रही जिला पंचायत सदस्य व उनके समर्थकों पर फोर व्हीलर से आये आरोपियों ने हमला कर दिया। वाहन में सवार जिला पंचायत सदस्य व उनके समर्थकों के साथ मारपीट करते हुए वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की घटना की। वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। यह घटना विश्वविद्यालय के बाईपास की बताई जारी है। 

Also Read:Satna: बेटा और बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, तीनों के क्षत-विक्षत शव देख सिहर उठे लोग, गांव में पसरा मातम

देर रात तक चला हंगामा 
जानकारी के मुताबिक सेमरिया से जिला पंचायत सदस्य सुंदरिया पोल अपने समर्थकों के साथ बुधवार रात बरा कोठार से चुनाव प्रचार कर वापस अपने घर लौट रही थी। तभी रात करीब 11:00 बजे विश्वविद्यालय थाने के बाईपास के समीप तीन आरोपियों ने उनके वाहन को रोक लिया। और वाहन में सवार जिला पंचायत सदस्य सहित दो अन्य में के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की और वाहन के शीशे तोड़ दिए। घटना स्थल पर लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य विश्वविद्यालय थाने पहुंची। वहीं दूसरी ओर वारदात की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मौके पर पुलिसकर्मियों ने उनको समझे देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई पर अड़े रहे। देर रात तक थाने के बाहर हंगामा चलता रहा जिसको पुलिस शांत करवाने का प्रयास कर रही थी। घटना में तीन आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिनकी अभी पुलिस तस्दीक कर रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved