Rewa: पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कांग्रेस ने 17 नेताओं को किया निष्कासित, AAP ने भी की कार्रवाई

Thursday, 30 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधि चलाने की वजह से 17 कांग्रेस नेताओं को पार्टी ने छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। ये सभी त्योंथर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध काम कर रहे थे। प्रदेश कार्यालय से जारी किए गए आदेश के तहत जिन नेताओं को हटाया गया है उसमें अधिकांश ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। कुछ ऐसे भी हैं जो पार्टी का झंडा लेकर अंतिम तक घूमते रहे हैं। जिन पर कार्रवाई हुई है उसमें प्रमुख रूप से कौशलेश द्विवेदी, गंगा प्रसाद द्विवेदी, अशोक पांडेय, संदीप त्रिपाठी, पियूष तिवारी, उद्धव तिवारी, रावेन्द्र तिवारी, जगतनारायण तिवारी, हिमांशुधर सिंह, ब्रह्मनारायण शर्मा, तुलाराम पाठक, स्वाती सिंह, पवन यादव, अरुण मिश्रा, सावेन्द्र शर्मा, शत्रुधन मिश्रा, गोपालशंकर तिवारी आदि शामिल हैं। इन पर कार्रवाई एआईसीसी पर्यवेक्षक और पार्टी प्रत्याशी द्वारा की गई शिकायत के बाद की गई है। त्योंथर से कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले ही पार्टी से बगावत कर दी थी और भाजपा में शामिल हो गए थे। जिन नेताओं पर कार्रवाई हुई है वह सिद्धार्थ के करीबी रहे हैं। सिद्धार्थ भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए तो उनके समर्थक भी भाजपा में चले गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई नेताओं को भाजपा में शामिल कराया था। कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करने में देरी की है। 

Read Alsow: करोड़पति टीचर की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई हत्या! तीन करोड़ का बीमा और करोड़ों जमीन पर थी नजर, जानिए पत्नी की करतूतें

आप के प्रमोद शर्मा भी निलंबित
आम आदमी पार्टी ने भी अनुशासनात्मक कार्रवाई कई नेताओं पर की है। जिसमें रीवा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा को भी निलंबित किया गया है। शर्मा पर आरोप है कि सेमरिया क्षेत्र में वह कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते नजर आए थे। इसके अलावा टिकट वितरण में भी उनके नाम से कुछ आडियो वायरल हुए थे, तभी से उन पर पार्टी निगरानी कर रही थी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved