रहिये अपडेट, रीवा। ठंड की दस्तक धीरे-धीरे हो रही थी कि अचानक मावठे की बारिश ने इसमें इजाफा कर दिया। बीते कई दिनों से आसमान में छाए बादलों का डेरा है। वहीं बारिश भी कई हिस्सों में हो रही है। बारिश होने से ठंडक और बढ़ गई है। इस बारिश ने कई किसानों को कुछ नुकसान हो रहा है तो तो वहीं पहले से जो फसलें बोई जा चुकी हैं या फिर खेतों को पानी का इंतजार था वहां फायदा हो रहा है। बुधवार और गुरुवार को सुबह से मौसम बारिश वाला बना रहा। गुरुवार की रात में कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। रीवा जिले में गुरुवार को दिन और रात में वर्षा होने से ठंड बढ़ गई है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है। जिले कि जिन स्थानों में तेज बारिश हुई वहां कई किसानों को नुकसान पहुंचा है। किसानों की धान भीग गई है और जल्दी मौसम नहीं खुलेगा तो वह ठीक से सूख नहीं पाएगी और नुकसान हो जाएगा। वहीं जिन स्थानों पर किसानों ने धान को पालीथिन या अन्य तरह से ढंक कर रखा था उसे आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है।
इन फसलों को फायदा
कुछ फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद भी साबित हो रही है। जिन किसानों ने चना, मसूर, अलसी, मटर, सरसो आदि की बोनी कर ली है, उन्हें बारिश के पानी से फायदा होने की संभावना है। इसी तरह धान की कटाई में देरी होने की वजह से कई जगह खेत सूख गए हैं और पानी की सिंचाई के बाद ही वह जोताई के लायक होंगे। उन्हें पानी मिलने से राहत महसूस की जा रही है। रीवा और मऊगंज जिलों में सबसे अधिक बारिश नईगढ़ी में १० मिलीमीटर हुई है। हुजूर तहसील में ९.६ मिमी और मऊगंज में ७.२ मिमी बारिश दर्ज की गई है।
No comments
Post a Comment