Rewa: एक लाख के नकली नोट जब्त, रुपये जमा करने बैंक पहुंचे व्यापारी को पुलिस ने लिया हिरासत में, आखिर कहां से आये नोट ?

Friday, 10 November 2023

/ by BM Dwivedi

 
रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक व्यापारी 1 लाख के नकली नोट लेकर बैंक में जमा करने के लिए पहुंच गया। जिसे शिकायत पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। व्यापारी से नकली नोट जब्त कर लिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर में हार्डवेयर दुकान संचालित करने  वाले व्यापारी इस्लामुद्दीन मंसूरी पिता समसुद्दीन गुरुवार को बैंक में चार लाख रुपये जमा करने के लिए गए थे। जिसमें 500 की 600 नोट और 200 रुपए के 500 नोट थे। बैंक में फार्म भरने के बाद वह रुपए जमा करने लगे, तभी बैंक कर्मचारी को नोटों पर संदेह हो गया। बारीकी से जांच में अधिकांश नोट एक ही सीरियल नम्बर के निकले। 200 रुपए की पूरी 500 नोट नकली मिलने पर बैंक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। 

Also Read:Dhanteras 2023: धनतेरस पर प्राप्त होगा सौभाग्य, वैभव और स्वास्थ्य लाभ, जानिए पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त, क्या है दीपदान का महत्व?

आखिर कहां से आये इतने नोट 
विजय सिंह, थाना प्रभारी बैकुंठपुर  मुताबिक एक व्यापारी के पास से 200 रुपए की एक लाख रुपए नकली नोट मिले हैं। सभी नोट जब्त कर व्यापारी के खिलाफ धारा 489ख, 489घ के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने नोटों के साथ ही व्यापारी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही कि व्यापारी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट कहां से आए।व्यापारी के पूछताछ की जा रही है।

Also Read:भारत का एक और दुश्मन पाकिस्तान में हुआ ढेर, लश्कर कमांडर अकरम गाजी की हत्या, जानिए किसने मारी गोली

पहले भी पकड़े जा चुके हैं नकली नोट
पुलिस इससे पहले भी नकली नोट पकड़ चुकी है। सिविल लाइन पुलिस ने करीब सालभर पहले 36 हजार के नकली जब्त किए थे। युवक की निशानदेही पर सप्लायर को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद विवि थाना क्षेत्र में भी नकली नोट पकड़े थे।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved