Rewa: अचानक धीमा हुआ आगे चल रहा ट्रक और तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर टकराई, एक युवक की मौत, दो जख्मी

Friday, 10 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये, अपडेट, रीवा। शहर में एक भीषण हादसा हो गया जिसमें एक युवक की जान चली गई। चिरहुला मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई। जिससे तीन लोग घायल हो गए, उन्हें जल्दी ही अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। यह घटना बिछिया थाने के चिरहुला मंदिर के समीप की बताई जा रही है।

Also Read: MP: प्रियंका गांधी ने सतना और रीवा से विंध्य की 17 सीटों को साधा, बोलीं- हमें 5 साल दीजिए और बहुमत से जिताइए

ऐसे हुआ हादसा 
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन लोग गुढ़ रोड से शहर की तरफ आ रहे थे। गुरुवार शाम करीब सात बजे वे जैसे ही वो चिरहुला मंदिर के गेट के सामने पहुंचे तभी अचानक आगे चल रहा बिजली कंपनी का ट्रक धीमा हो गया। इस दौरान चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बाइक सीधे ट्रक से टकरा गई। हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया, जहां किशोर को चिकित्सकों ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। दो अन्य युवकों का चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है। किशोर की पहचान आकाश (22) पिता राकेश स्वीपर निवासी गुढ़ चौराहा थाना सिटी कोतवाली के रूप में हुई है। पुलिस ने बिजली कंपनी के ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved