रहिये अपडेट, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में संयोगितागंज क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड का मामला सामने आया है। बुधवार शाम आइडीए बिल्डिंग के फ्लैट में रिटायर्ड बैंक मैनेजर कमल किशोर घामन्दे (76) और उनकी बेटी रमा (53) का खून से लथपथ शव मिला। दो दिनों से दोनों का परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा था। दूसरी बेटी ने गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। बेटी-दामाद जब फ्लैट पर पहुंचे तो वहां ताला था। ताला तोड अंदर पहुंचे तो हैरान रह गए, अंदर पिता-पुत्री के शव मिले। मृतक का बेटा पुलिंद फरार हो चुका था। पुलिस के मुताबिक, दोनों को सिर में चोट पहुंचाकर मारा गया है।
अलग-अलग कमरे में हत्या कर, एक कमरे में रखा
जानकारी के मुताबिक रमा अरोरा तलाकशुदा थीं, कुछ समय पहले ही अपने पिता के साथ रहने आई थीं। जबकि मां दूसरी बेटी के घर पर थी। घर पर कमल किशोर, बेटी रमा और बेटा पुलिंद ही थे। जांच में पता चला कि शव दो दिन पुराने हैं। दोनों की अलग-अलग कमरे में हत्याकर एक कमरे में लाया गया है।
आए दिन होता था विवाद
टीआइ विजय तिवारी के मुताबिक पुलिंद गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित है। उसे कुछ समय के लिए रीहेब सेंटर में भी रखा गया था। अक्सर उसका परिजन से विवाद होता है। बड़ी बेटी क्षमा सोलंकी और दामाद 2 दिन से कमलकिशोर को फोन लगा रहे थे। कोई जवाब नहीं मिल रहा था, इस पर बेटी-दामाद बुधवार को फ्लैट पर पहुंचे तो ताला लगा होने से वापस लौट गए। इसके बाद गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस को लेकर फ्लैट पर पहुंचे।
No comments
Post a Comment