रहिये अपडेट, रीवा। शराब की लत में युवक ने अपने ही घर वालों का दुश्मन बन गया। पिता ने शराब पीने के लिए पैसा देने से मना किया तो पुत्र ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बीचबचाव करने आई बहन भी उसके हमले में घायल हो गई।
तैश में आकर कुल्हाड़ी से हमला
जानकारी के मुताबिक सेमरिया थाने के डढिय़ा निवासी रामकृष्ण विश्वकर्मा का पुत्र भीमसेन उर्फ मनीष विश्वकर्मा नशे का आदी है और परिवार से अलग रहता था। सोमवार को रामकृष्ण घर में थे तभी पुत्र ने उनसे शराब पीने को पैसे मांगे। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया तो तैश में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शोर शराबा सुनकर बेटी अर्पिता बीचबचाव करने आई तो उस पर भी कुल्हाड़ी हमला कर दिया। आरोपी की पत्नी सपना विश्वकर्मा ने गीता विश्वकर्मा, संगीता विश्वकर्मा के साथ मारपीट की। घटना में वे भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर विवाद को शांत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायलों को अस्पताल भिजवा दिया जहां गंभीर रूप से घायल पिता को एसजीएमएच के लिए रेफर कर दिया गया।
No comments
Post a Comment