रहिये अपडेट, रीवा। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार दिव्यांगों तथा 80 साल से अधिक आयु के मतदाताओं को आवेदन करने पर डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। इन्हें घर पर पहुंचकर कर्मचारियों ने मतदान की सुविधा दी। कुछ बुजुर्ग स्वयं मतदान करने में असमर्थ थे उनकी सहमति पर परिजनों ने भी वोट डालने में सहयोग दिया। निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 7 नवम्बर तथा 8 नवम्बर का दिन निर्धारित किया है। मतदान के प्रथम दिन जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1295 दिव्यांगों तथा बुजुर्गों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र रीवा में 151, सेमरिया में 155, सिरमौर में 152, गुढ़ में 178, मनगवां में 144, त्योंथर में 145, देवतालाब में 177 तथा मऊगंज में 193 दिव्यांगों और बुजुर्गों ने मतदान किया। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रूट बनाकर अलग-अलग दल तैनात किए गए हैं। दिव्यांगों तथा बुजुर्ग मतदाताओं के घर जाकर उनके मतदान कराए गए। मतदान के बाद डाक मतपत्र की पेटियां पुराने कलेक्ट्रेट में बनाए गए स्ट्रांग रूम में संधारित कर दी गई हैं। आठ नवंबर को भी दिव्यांगों और बुजुर्गों से घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा।
Also Read:MP: सरकार पर झूठी घोषणा का आरोप: अतिथि विद्वानों को घोषणा के अनुसार नहीं मिला बढ़ा मानदेय
पहली बार घर पर वोटिंग से उत्साह
वैलेट पेपर पर पहली बार अपने घरों पर लोगों को वोट डालने का अवसर मिला है। इसको लेकर दिव्यांगों और बुजुर्गों ने प्रसन्नता जाहिर की है। कहा है कि मतदान के दिन भीड़ अधिक होने की वजह से उन्हें कतार में लगना पड़ता था और आने जाने में कठिनाई होती थी। अब यह सुविधा मिली तो आराम से घर पर ही मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
No comments
Post a Comment