MP: मतगणना के लिए तैयारी शुरू, डाक मतपत्रों की काउंटिंग से होगी शुरुआत, सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, जानिए क्या रहेंगी व्यवस्थाएं

Tuesday, 21 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी।  रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसम्बर को इंजीनियरिंग कालेज रीवा में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी। मतगणना प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं और प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबलों में गणना होगी। मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। बताया गया है कि प्रत्येक चक्र में 14 मतदान केन्द्रों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबुल में मतगणना सहायक, माइक्रो प्रेक्षक और सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। सबसे पहले रिटर्निंग आफीसर की टेबुल में डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। इसके लिए अलग से मतगणना टीम तैनात रहेगी। अंतिम परिणाम मिलने तक मतगणना लगातार जारी रहेगी।

Also Read:MP: अंधविश्वास के चलते डेढ़ माह के शिशु को 51 बार गर्म सलाखों से दागा, नजदीकी अस्पताल में नहीं थी कोई सुविधा

प्रवेशपत्र धारियों को ही मिलेगा प्रेवश
 मतगणना केन्द्र में केवल वैध प्रवेश पत्र धारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केन्द्र में उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश करने की अनुमति रहेगी। मतगणना की चक्रवार जानकारी देने के लिए पृथक से टीम तैनात की जाएगी। मीडिया के लिए अलग से कक्ष बनाया गया है। मतगणना पूरी होने के बाद संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर विजेता प्रत्याशी को निर्धारित प्रपत्र में प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।

Also Read:वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की हार के बाद फूट- फूटकर रोए सिराज, रोहित और विराट भी नहीं रोक पाए आंसू, अनुष्का ने बंधाया ढाढस

मतगणना प्रपत्र तैयार करने कर्मचारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने मतगणना प्रपत्र तैयार कराने तथा जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को सहयोग देने के लिए दो कर्मचारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। जिसमें कम्प्यूटर ऑपरेटर विवेक व्यास तथा सिद्धार्थ शंकर शर्मा  नियुक्त किया गया है।  

Also Read:MP: चुनाव से लेकर शपथ-ग्रहण समारोह तक के लिए तैयारी, एक-एक नेता ने सिलवाए 15-20 सेट कुर्ते-पायजामे

ईवीएम का डिस्पले पैनल देख सकेंगे एजेंट
मतगणना के दौरान प्रत्याशियों के एजेंट को ईवीएम के कन्ट्रोल यूनिट डिस्पले पैनल दिखाने के निर्देश दिये हैं। एजेंटों को डिस्पले पैनल दिखाया जाए ताकि वे प्रत्येक प्रत्याशी के पक्ष में डाले गये वोट की गिनती कर सकें, जो कन्ट्रोल यूनिट के डिस्पले पैनल पर प्रदर्शित होंगी। यदि कोई एजेंट ईवीएम पर एक बार से अधिक रिजल्ट देखने की इच्छा व्यक्त करेगा तो फिर से रिजल्ट दिखाना होगा। साथ ही चक्रवार परिणाम पत्रक की प्रतियां भी दी जाएंगी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved