रहिये अपडेट, सिंगरौली। मध्यप्रदेश में सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के कनई में हुए सड़क हादसे में दो लेगों की मौत हो गई। रविवार की शाम हुए हादसे में तेज रफ़्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार देवर-भाभी की जान चली गई। हाइवा चालक हादसे के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना स्थल पर परिजन सहित ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची बरगवां पुलिस परिजनों को समझाइश देने प्रयास करती रही।
बाइक से जा रहे थे तीनों
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बरगवां-परसौना मुख्य मार्ग कनई के पास हुई। बाइक चालक मोहित उर्फ चंचल सेन पिता गुनी प्रसाद सेन (24) निवासी ग्राम बरहवा टोला अपनी भाभी अंजना पति रोहित कुमार सेन (28) सहित दो वर्षीय बच्चे के साथ बाइक पर बरगवां से वैढ़न की तरफ जा रहा था। तभी गडेरिया स्थित स्टोन क्रेशर से कुछ दूरी पर कनई में तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दिया। हादसे में मोहित और अंजना की मौके पर मौत हो गई, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर देर शाम तक परिजनों और ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन चलता रहा। बरगवां पुलिस दुर्घटना कारित हाइवा को जब्त कर लिया है। वहीं चालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
No comments
Post a Comment