रहिये अपडेट, मुंबई। नई-नई तकनीक के आने से जहां जीवन आसान होता है, वहीं इनके गलत प्रयोग से लोगों की परेशानी भी बढ़ जाती है। ऐसी ही एक तकनीक है AI, जिसके जरिये पिछले कुछ समय से बॉलीवुड सेजेब्स डीपफेक वीडियोज के शिकार हो रहे हैं। इन दिनों आलिया को लेकर एआई जनरेटेड से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है। जिसमें एक लड़की बेड पर बैठी है और गंदे इशारे करती दिख रही है। इस लड़की के चेहरे पर आलिया भट्ट का चेहरा लगाया गया है।
कई अभिनेत्री डीपफेक की हो चुकीं शिकार
इसके पहले भी कई अभिनेत्री डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक लिफ्ट वाला डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद रश्मिका काफी डिस्टर्ब हो गई थीं। इस डीपफेक वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने भी आपत्ति दर्ज की थी। वहीं कैटरीना कैफ और काजोल के भी इस तरह के डीपफेक वीडियो सामने आ चुके हैं।
प्लेटफॉर्म को अदालत में ले जाया जा सकता है पीड़ित
एक्ट्रेस आलिया भट्ट का यह डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट की इस डीपफेक वीडियो क्लिप में एक लड़की को गंदे इशारे करते हुए दिख रही है। जिसमे तकनीक की मदद से आलिया का चेहरा जोड़ा गया है। बतादें कि रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो को लेकर आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यह कानूनी दायित्व है कि इस तरह के वीडियो और गलत सूचना को शिकायत के 36 घंटे के अंदर डिलीट किया जाए। यदि संबंधित प्लेटफॉर्म इसका अनुपालन नहीं करते हैं, तो आईपीसी के प्रावधानों के तहत पीड़ित द्वारा प्लेटफॉर्म को अदालत में भी ले जाया जा सकता है।
No comments
Post a Comment