Rewa: 26 घंटे बाद मिली लोगों को राहत, आवागमन हुआ बहाल, पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवाया ट्रक

Friday, 10 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, रीवा। त्योंथर चिल्ला मार्ग पर स्थित पुल पर फंसा ट्रक 26 घंटे बाद निकाला गया। जिसके बाद आवागमन बहाल हुआ। सुबह क्रेन के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल में फंसे ट्रक को बाहर निकलवाया, जिसके बाद जाम खुला। बुधवार की दोपहर  त्योंथर चिल्ला मार्ग पर स्थित पुल में ट्रक फंस गया था। ट्रक नहर की हैवी पाइप लेकर जा रहा था और मोड़ पर उसका पिछला हिस्सा पुल से नीचे धंस गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया। उक्त ट्रक के फंसने से त्योंथर जवा मार्ग में पूरी तरह से आवागमन बाधित था। फोरव्हीलर वाहन चालकों को पन्द्रह किमी का चक्कर लगाकर सोहागी बघेड़ी मलपार होकर जवा पहुंचना पड़ता था जिसकी वजह से लोग काफी परेशान थे।

Also Read:Rewa: एक लाख के नकली नोट जब्त, रुपये जमा करने बैंक पहुंचे व्यापारी को पुलिस ने लिया हिरासत में, आखिर कहां से आये नोट ?

पूरी रात ट्रक उसी स्थान पर फंसा रहा
जानकारी के मुताबिक बुधवार को घटना के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों ने तमाम जिम्मेदार अधिकारियों को सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचा जिससे पूरी रात ट्रक उसी स्थान पर फंसा रहा। अगले दिन गुरुवार की सुबह पुलिस क्रेन के साथ मौके पर पहुंच गई। क्रेन की मदद से उक्त ट्रक को बाहर निकलवाया गया जिसके बाद पुल से आवागमन बहाल हो पाया। 26 घंटे तक वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved