रहिये अपडेट, रीवा। बैंक में नकली नोट के साथ पकड़े गए व्यापारी ने पूछताछ में एक ग्राहक द्वारा नकली नोट देने की जानकारी दी। पुलिस अब उस ग्राहक की तलाश में जुटी है। वहीं आरोपी व्यापारी को न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से जेल भेज दिया गया है। बतादें कि बैकुंठपुर में हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले व्यापारी इस्लामुद्दीन मंसूरी गुरुवार को इलाहाबाद बैंक बैकुंठपुर में रुपए जमा करने गए थे। उनको चार लाख रुपए जमा करने थे। रुपए जमा करने के दौरान व्यापारी के पास से 200 रुपए की 500 नोट नकली मिली थी। व्यापारी को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ की। व्यापारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक ग्राहक लोहा खरीदने आया था जिसने रुपए उनको दिए थे। नोट नए थे जिस पर व्यापारी ने भी चेक नहीं किया और उसे अपने पास रख लिया। जब बैंक में जमा करने गया तब इसकी जानकारी हुई। व्यापारी द्वारा दिए गए बयान की पुलिस तस्दीक कर रही है। हालांकि अभी पुलिस व्यापारी के बयान को विश्वसनीय नहीं मान रही है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया जहां से जेल भेज दिया गया है। बैकुंठपुर थाना प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि व्यापारी ने पूछताछ में किसी ग्राहक के द्वारा रुपए देने की जानकारी दी है जिसकी तस्दीक की जा रही है।
जांच के लिए भेजा जायेगा देवास प्रिटिंग प्रेस
पुलिस व्यापारी के पास से मिले एक लाख के नकली नोट जांच के लिए देवास प्रिंटिंग प्रेस भेजेगी। सभी नोट में सीरियल नम्बर अलग थे, जिससे आशंका जताई जा रही है कि नोट को स्कैन करके नहीं बनाया गया है बल्कि उसे छपवाया गया है। नोट में इतनी बारीक काम था कि आसानी से उसे देखकर कोई समझ नहीं सकता था कि नोट नकली है।
No comments
Post a Comment