रहिये अपडेट, रीवा. दीपावली के दिन पटाखों की वजह से कई जगह आग लगने की भीषण घटनाएं हुई, जिसमें कई घर व दुकानें जलकर खाक हो गईं। सबसे ज्यादा हादसे राकेट की वजह से हुए जो ऊपर जाने के बाद लोगों के घरों में घुस गए और हादसे की वजह बने। सिटी कोतवाली थाने के मच्छरदानी वाली गली में शरद जैन के दुकान व घर में पटाखों की वजह से आग लग गई। मकान में नीचे दुकानें थी और ऊपर वे रहते थे। रात एक बजे दुकानों में आग लग गई। आग लपटों ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और नीचे गोदाम व दुकानों के साथ ऊपर घर को भी चपेट में ले लिया। घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ऊपर घर में मौजूद परिजन तो किसी तरह जान बचाकर निकल आए लेकिन लकवा ग्रस्त बुजुर्ग ऊपर ही फंस गए थे। पुलिस ने बिजली विभाग से क्रेन मंगवाई और उनको सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग इतना विकराल रूप धारण कर चुकी थीं कि दमकल भी बेकार साबित हो रहे थे। 6 घंटे तक दमकलकर्मियों ने मशक्कत की और सुबह 6 बजे आग पर काबू पाया। दुकान, गोदाम व घर में रखा कीमत का सामान जलकर खाक हो गया।
किराना दुकान में लगी आग, सामान जला
समान थाने के इंदिरा नगर में किराना दुकान दुकानदार पूजा पाठ करने के बाद दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में दुकान में आग लग गई। धुआं निकलते देख लोगों ने सूचना दी जिसके बाद ही दुकानदार ने मौके पर आकर देखा तो अंदर रखा पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था। पुलिस ने कंट्रोल रूम से दमकल को बुलाया। इसी तरह सिरमौर में दो दुकानों में आग भड़की। आग लगने से दुकानों में रखा सामान पूरी तरह से खाक हो गया। घटना के बाद दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
वाटरप्लांट जलकर खाक, दुकानों में भड़की आग
धनतेरस के दिन लोकापत वाटर प्लांट में दीपावली के दिन आग लग गई। गोविन्दगढ़ थाने के खिरमा गांव में स्थित वाटरप्लांट के अंदर से धुआं निकलते देखकर लोगों को जानकारी हुई। दमकल मौके पर पहुंचा जिसकी मदद से आग पर काबू पाया गया। हादसे में प्लांट की मशीनें सहित बाइक जलकर खाक हो गई। करीब बीस लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर खाक हो गई।
No comments
Post a Comment