केंद्र सरकार ने गरीबों को दी बड़ी सौगात, पांच साल तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन, देश भर में 81 करोड़ को होगा फायदा

Thursday, 30 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जाने वाले राशन को पांच साल तक के लिए बढ़ा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनट ने इस योजना को एक जनवरी, 2024 से पांच साल के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बतादें कि प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में सभा के दौरान इसकी घोषणा की थी। बतादें कि कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिए यह योजना शुरू की गई थी। 

Read Alsow: करोड़पति टीचर की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई हत्या! तीन करोड़ का बीमा और करोड़ों जमीन पर थी नजर, जानिए पत्नी की करतूतें
11.80 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च 
केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मुताबिक मुफ्त अनाज योजना से देश के 81 करोड़ लोगों को फायदा होगा। वहीँ इस  योजना से 11.80 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। बतादें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत कोटे के माध्यम से गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया जाता है। कोरोना काल के दौरान इस योजना से काफी लोगों को फायदा मिला था। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved