रहिये अपडेट, रीवा। शहर के लाड़ली लक्ष्मी रोड पर दादी के साथ टहल रही बच्ची एक वाहन की चपेट में आ गई। बैक करते समय पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बच्ची ने दम तोड़ दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
चालक ने बिना देखे वाहन को किया बैक
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय विद्यालय के पास रहने वाले धीरेन्द्र वर्मा की बेटी अनामिका (6) मंगलवार शाम अपनी दादी उमा वर्मा के साथ लाड़ली लक्ष्मी मार्ग पर टहल रही थी। इसी दौरान सडक़ पर खड़े पिकअप वाहन को चालक बैक करने लगा जिससे बच्ची को टक्कर लग गई और दादी के पैर पर पहिया चढ़ गया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दादी को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे गई। बताया जा रहा है कि बच्ची अपनी दादी के साथ वाहन के पीछे खड़ी थी, इसी दौरान चालक ने बिना देखे वाहन को बैक कर दिया।
No comments
Post a Comment