Rewa: जंगली जानवर के पदचिन्ह मिलने से कई गांवों को किया अलर्ट, तमरादेश गांव में वनकर्मियों का पहरा

Wednesday, 8 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। गुढ़ क्षेत्र के तमरादेश गांव में जंगली जानवर के पदचिन्ह मिलने से गांव में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर पूरी रात पहरेदारी में जुटी रही और दिन में भी झाड़ियों और पेड़ों के साथ ही खेतों का निरीक्षण किया। कहीं से भी जंगली जानवर के मूवमेंट की जानकारी सामने नहीं आई है। एक दिन पहले ही गांव के अनूप सिंह के खेत में कुछ पदचिन्ह देखे गए थे। जिन्हें बाघ का होने का दावा किया गया था और गांव में भय का वातावरण निर्मित हो रहा था। डीएफओ को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर टीम भेजी और परीक्षण कराया। 

Also Read:MP Election: बुजुर्ग और दिव्यांग घर से ही कर रहे मतदान, वोटिंग को लेकर उत्साह, निर्वाचन आयोग की नई व्यवस्था

ग्रामीणों के साथ किया कई गावों का भ्रमण
वनकर्मियों ने कहा है कि जो पदचिन्ह मिले हैं उसमें बाघ की पुष्टि नहीं हुई है। मोहनिया के जंगल में तेंदुए के मूवमेंट की जानकारी रहती है। इस कारण गांव के लोगों को अलर्ट किया गया है। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक स्पष्ट रूप से पुष्टि नहीं हो जाती तब तक तमरादेश एवं आसपास के गांवों में निगरानी जारी रहेगी। गांव के लोगों के साथ मिलकर वनकर्मियों ने कई क्षेत्रों का भ्रमण किया है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved