रहिये अपडेट, रीवा। मतदान कराने के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनकी वोटिंग शुरू करा दी गई है। इसके लिए टीआरएस कालेज में पोलिंग बूथ बनाया गया है। जहां पर कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसके लिए लंबी कतार कर्मचारियों की लगी रही। जिले में कर्मचारियों को मतदान के लिए 10 नवंबर तक का समय दिया गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनका मतदान 11 नवंबर को होगा।
सभी को मिलेगा मतदान का अवसर
टीआरएस कालेज के पोलिंग बूथ में कुछ कर्मचारियों ने व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। कर्मचारियों ने कहा कि वोट के एक दिन पहले फार्म 12 भरने को कहा जा रहा है। फार्म जमा करने के दूसरे दिन वोट डाल सकते है। मंगलवार को पहले जो भी आए वोटर आईडी से नाम मिलाकर तथा ड्यूटी ऑर्डर देखकर वोटिंग कराई गई, किंतु फिर जिला प्रशासन के आदेश पर प्रक्रिया बदल गई। अब एक वोट देने के लिए कर्मचारियों को 2 दिन आना पड़ेगा। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि सभी को मतदान का अवसर मिलेगा।
Also Read:MP: सरकार पर झूठी घोषणा का आरोप: अतिथि विद्वानों को घोषणा के अनुसार नहीं मिला बढ़ा मानदेय
अभद्रता पर शिक्षक निलंबित
चुनाव ड्यूटी के दौरान गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक एक के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ अभद्रता की। जिसके चलते इसकी जानकारी कलेक्टर को हुई तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
No comments
Post a Comment