MP: बसपा के मंच पर डांसर सपना के ठुमके देख भीड़ हुई बेकाबू तो कार्यक्रम छोड़ भागी हसीना

Thursday, 16 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में बुधवार को बसपा के मंच पर हरियाणा की डांसर सपना चौधरी अपनी टीम के साथ आईं। उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में वोट तो नहीं मांगे। कार्यक्रम के बीच में जब भीड़ बेकाबू हो गई तो सपना ने लोगों को शांत रहने की अपील की, पर लोग नहीं माने। अंतत: सपना कार्यक्रम छोड़कर चली गईं। सपना ने जैसे ही बंदूक चलेगी, तेरी बंदूक चलेगी पर डांस किया तो भीड़ अनियंत्रित हो गई। कुर्सियां तोड़ दीं। बैरिकेड्स हटा लोग मंच पर आ गए।

Also Read:Rewa: चुनाव प्रचार से लौट रही जिला पंचायत सदस्य पर हमला, समर्थकों के साथ भी की मारपीट, वाहन के तोड़ दिए शीशे, धरने पर बैठे कांग्रेसी

करीब पौन घंटे तक चला कार्यक्रम
सपना ने कार्यक्रम में करीब 6 हरियाणवी गानों पर डांस पेश किया। कार्यक्रम करीब पौन घंटे तक चला। शुरुआत में भी मंच से लोगों को हटाने के लिए प्रशासन व सपना चौधरी की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे रखा गया था। सपना 3 बजे आईं और 4 बजने से पहले ही चली गईं।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved