Satna: साथ में भागने की जिद पर अड़ी 15 वर्षीय किशोरी की 41 साल के शादीशुदा प्रेमी ने दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, चार दिन बाद मिला शव

Monday, 27 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, सतना। जिले की रामपुर बाघेलान पुलिस ने किशोरी के दुष्कर्म व हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या का आरोपी रामभजन केवट पिता अमृत लाल (41) पुलिस की गिरफ्त में है। 19 नवम्बर की रात को किशोरी लापता हो गई थी, इसके चौथे दिन बाद 23 तारीख को उसका शव घर से कुछ दूर तालाब में पड़ा मिला था। आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या की थी इस दौरान सीने में भी कई मुक्के मारे थे। पोस्टमार्टम में किशोरी की चार पसलियां टूटी मिली थीं। थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Read Alsow: Singrauli: तेज रफ़्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार देवर-भाभी की गई जान, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने लगाया जाम

किशोरी से पीछा छुड़ाने के लिए की हत्या 
पुलिस की पूछताछ में आरोपी रामभजन ने बताया, वारदात की उस रात वह किशोरी से मिलने के लिए गया था, लेकिन घर वालों के आ जाने पर वह भाग गया। लेकिन कुछ देर बाद ही किशोरी भी खेत में बनी मड़ैया में आ गई और बोलने लगी कि अभी कहीं बाहर भाग चलते हैं। आरोपी  मुताबिक, वह जिद पर अड़ी हुई थी। रातभर उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी। उससे पीछा छुड़ाने के लिए सुबह होते ही उसका गला दबाया और सीने में कई मुक्के मारे। जब वह बेहोश हो गई तो ले जाकर उसे तालाब के पानी में फेंक दिया। उसके बाद घर वालों के साथ मिलकर लगातार तीन दिन उसे ढूंढ़ने का नाटक करता रहा।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved