20 एकड़ में तैयार हो रही टेंट सिटी, 80 हजार श्रद्धालुओं के लिए रहने-खाने की व्यवस्था, सर्दी से बचाव के लिए और भी इंतजाम

Wednesday, 22 November 2023

/ by BM Dwivedi

 


रहिये अपडेट, लखनऊ. अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। अगले वर्ष 22 जनवरी को होने वाले इस समारोह में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘टेंट सिटी’ का निर्माण कराया जा रहा है। करीब 80 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) की ओर से विभिन्न स्थानों पर टेंट सिटी बनाई जा रही है। यहां ठहरने के साथ भोजन की भी व्यवस्था होगी। एडीए के सचिव सत्येंद्र सिंह  मुताबिक माझा गुप्तार घाट में 20 एकड़ भूमि पर टेंट सिटी बसाई जा रही है। इसमें 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था होगी। ब्रह्मकुंड के पास भी एक टेंट सिटी बनाई जा रही है। इसमें 35 टेंट लगेंगे, जिनमें 30 हजार श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था होगी। 

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के समय कड़ाके की सर्दी रहेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को सर्दी से राहत मिले। इनमें गद्दे-कंबल का भी प्रबंध होगा। यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय और स्नानगृह के साथ भोजन के लिए भंडारागृह और मेडिकल शिविर का भी प्रबंध किया जाएगा।

Also Read:MP: चुनाव से लेकर शपथ-ग्रहण समारोह तक के लिए तैयारी, एक-एक नेता ने सिलवाए 15-20 सेट कुर्ते-पायजामे

ठेकेदारों को दिया गया निर्माण का जिम्मा
एडीए की ओर से जो टेंट सिटी स्थापित की जा रही है, उसका जिम्मा ठेकेदारों को दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। समारोह में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। सत्येंद्र सिंह ने कहा कि लोग इस पल का बरसों से इंतजार कर रहे हैं। आखिर घड़ी पास आ गई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved