MP: व्यापारी को झांसा देकर 25 लाख रुपए की एक ट्रक लहसुन बदमाशों ने किया पार, बड़ी चालाकी से दिया वारदात को अनजाम

Saturday, 9 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में चोरी का एक अनोखा मामला आया है। यहां बदमाशों ने एक व्यापारी को सुनसान इलाके पर छोड़कर एक ट्रक लहसुन पार कर दिया। उसके बाद आरोपियों ने किराये का कमरा लेकर लहसुन को वहां पर अनलोड कर दिया। वहीं दूसरी ओर व्यापारी पुलिस की शरण में पहुंच गया और घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखते हुए वाहन मालिक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ट्रक सहित चोरी गया लहसुन बरामद का लिया गया है।

Read Alsow: Rewa: स्कूल में गंदगी रोकने बनाई ऐसी व्यवस्था कि हो गया हंगामा, दोनों समुदाय के लोगों ने की आपत्ति, बुलानी पड़ी पुलिस

ऐसे दिया वारदात को अंजाम 
जानकारी के मुताबिक शमशाद अहमद निवासी गाजीपुर यूपी ने शाजापुर से एक ट्रक लहसुन 25 लाख रुपये में खरीदा था। और नूर मोहम्मद ट्रांसपोर्ट शुजालपुर से ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीजी 5235) में लोड कर लहसुन को चालक और खलासी के साथ लेकर गाज़ीपुर जा रहे थे। 4 दिसंबर को क्योंटी पुलिया के पास सुबह करीब 10 बजे पहुंचे तो नहाने व खाना खाने के नाम पर चालक ने वाहन को रोक दिया। दोपहर 2:30 बजे उन लोगों ने वहां से चलने का प्रयास किया, तो ट्रक ही स्टार्ट नहीं हुआ। चालक ने इसकी जानकारी वाहन मालिक विजय पटेल निवासी जमुई को दी तो वह गढ़ पहुंच गया। वह मिस्त्री को तलाशने के बहाने चालक अवधेश कुमार साकेत व व्यापारी को अपने साथ लेकर चला गया। इसके बाद व्यापारी को उन लोगों ने कुछ दूर ले जाकर एक सुनसान स्थान पर उतार दिया और चुपके से वहां से निकलकर लहसुन लोड ट्रक को लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी जब किसी तरह से क्योंटी पुलिया पर पहुंचा तो वहां से ट्रक गायब था। काफी देर तक वह भटकता रहा। इसके बाद गढ़ थाना पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी। वाहन को ट्रेस कर पुलिस ने विजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर ट्रक भी बरामद हो गया। आरोपियों ने मऊगंज में किराए का एक कमरा लेकर वहां लहसुन अनलोड किया था, जहां से मंडी में बेचने वाले थे। घटना में ट्रक मालिक व चालक सहित जीप में सवार आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved