रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर की रहने वाली समीना के साथ उसके देवर-देवरानी ने महज इसलिए मरपीट की क्योंकि उसने को भाजपा को वोट दिया था। मारपीट की शिकार हुई बरखेड़ा हसन गांव की ‘लाड़ली’ समीना बी से शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुलाकात की। बतादें कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने उसे सीएम हाउस बुलवाकर सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान शिवराज ने उसकी दोनों बच्चों से भी बातचीत की।
आगे भी दूंगी भाजपा को वोट
सीहोर की रहने वाली समीना बी के मुताबिक, भैया (शिवराज) ने कहा है वे मेरे परिवार और बच्चों की चिंता करेंगे। मैं आगे भी भाजपा को ही अपना वोट दूंगी। सीएम से मुलाकात के बाद सीहोर कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी से पीड़िता समीना को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। वहीँ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस मामले में कहा कि, भाजपा समीना को प्रताड़ित नहीं होने देगी। इधर, समीना की शिकायत पर मताधिकार के उपयोग में असम्यक प्रभाव डालने पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उसके देवर जावेद को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments
Post a Comment