रहिये अपडेट, रीवा। कोरोना के नए वेरिएंट ने केरल में आमद दी है। जिसके चलते मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश भर में अलर्ट रहने को कहा है। सीएम के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। गाइडलाइन के अनुसार काम करना होगा। कलेक्टर ने सीएमएचओ से कहा है कि वह जिले भर के अस्पतालों को अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्थ रखने के लिए के लिए अलर्ट करें। साथ ही श्यामशाह मेडिकल कालेज के डीन से भी कहा गया है कि वह आईसीयू और सहित आक्सीजन एवं अन्य व्यवस्थाओं को तैयार करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से यह भी कहा है कि लोगों को यह भी बताएं कि वह सतर्क रहें लेकिन दहशत में नहीं आएं। अभी नए वेरिएंट को लेकर यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह कितना अधिक खतरनाक है।
लोगों को समझाइश दी जाएगी
पूर्व में लगाए गए कोरोना टीके एवं अन्य कारणों के चलते लोगों का इम्युनिटी पॉवर पहले से मजबूत हुआ है। कोरोना कई बार नए स्वरूपों में आया है लेकिन अधिक खतरनाक साबित नहीं हुआ। इस कारण अभी किसी तरह की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं होगी बल्कि लोगों को समझाइश दी जाएगी कि वह भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और यदि जाएं तो मास्क चेहरे पर लगाकर जाएं। मेडिकल कालेज में अन्य व्यवस्थाएं पहले से ही दुरुस्थ बताई गई हैं। बीते महीने चीन से ही फैले एच9एन2 (एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस) के संक्रमण को लेकर भी सरकार ने अलर्ट जारी किया था। जिस पर मेडिकल कालेज के डीन ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं बनाने के लिए कहा था। इसका असर बच्चों में अधिक तेजी से हो रहा है। बच्चों के लिए जीएमएच में दस बेड का आईसीयू बनाया गया है। इसे माइको प्लाज्मा निमोनिया या अन्य संक्रामक बीमारियों के लिए आरक्षित किया गया है। साथ ही सामान्य मरीजों के लिए भी पास में एक वार्ड बनाया जाएगा।
No comments
Post a Comment