रहिये अपडेट, रीवा। विभिन्न कालेजों में लंबे समय से खाली पदों पर अतिथि विद्वानों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की गई है। लंबे समय से अतिथि विद्वानों की ओर से इसे लेकर मांग उठाई जा रही है। मांग की जा रही है कि जहां पर नियमित पदों पर नियुक्तियां नहीं हुई हैं वहां पर उन्हें अवसर दिया जाए। जिस पर अब उच्च शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ करा दी है।
Read Alsow: MP-CG और राजस्थान में भाजपा ने क्यों नए चेहरों को बनाया सीएम ? PM Modi ने बताई बड़ी वजह
नोटिफिकेशन जारी
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किये जाने के बाद 18 दिसंबर से प्रोफाइल अपडेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे। 21 दिसंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी। इस प्रोफाइल का सत्यापन अग्रणी महाविद्यालय में किया जाएगा। आवेदन के सत्यापन के बाद 22 से 25 दिसंबर तक विकल्प चयन के लिए अवसर दिया जाएगा। 26 दिसंबर को कालेजों का आवंटन किया जाएगा। 26 से 29 दिसंबर तक का समय कालेजों में ज्वाइनिंग और उसकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराए जाने का अवसर दिया गया है।
No comments
Post a Comment