रहिये अपडेट, नई दिल्ली। हाल ही में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत से जीत हासिल करने के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए चेहरों को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपे है। जिसके बाद भाजपा के इस कदम के पीछे की वजह लोग जानना चाह रहे हैं। ज्यादातर लोगों को बीजेपी द्वारा किया गया यह बदलाव हैरान कर रहा है। पीएम मोदी ने इस पर से अब पर्दा उठा दिया है। एक मीडिया हॉउस को दिए गए इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस कदम के पीछे की वजह बताई है। बतादें कि भाजपा ने मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजनलाल शर्मा को नए चहरे के तौर पर मुख्यमंत्री बनाया है।
हमारे देश का एक दुर्भाग्य रहा है कि...
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश का एक दुर्भाग्य रहा है कि जो लोग अपनी वाणी, बुद्धि और व्यक्तित्व से सामाजिक जीवन में प्रभाव पैदा करते हैं, उनमें से एक बहुत बड़ा वर्ग एक घिसी-पिटी और बंद मानसिकता में जकड़ा हुआ है। मोदी ने कहा कि यह बात केवल राजनीति तक ही सीमित नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में यह प्रवृत्ति हमें परेशान करती है। जैसे किसी भी सेक्टर में यदि कोई नाम अगर बड़ा हो गया, किसी ने अपनी ब्रॉन्डिंग कर दी तो बाकी के लोगों पर किसी का नहीं जाता है। चाहे ऐसे लोग कितने ही प्रतिभाशाली क्यों न हों और कितना भी अच्छा काम क्यों न करते हों। ऐसा ही राजनीतिक क्षेत्र में भी होता रहा है। दुर्भाग्य से कई दशकों से कुछ ही परिवारों पर मीडिया का फोकस सबसे ज्यादा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कारण से ज्यादातर नए लोगों की प्रतिभा और उपयोगिता पर चर्चा ही नहीं हो पाती है। इसी वजह से कई बार कुछ लोग नए लगते हैं, जबकि हकीकत यह है कि वे नए नहीं होते हैं। इसके पीछे उनकी अपनी एक लंबी तपस्या होती है, उनका अनुभव होता है। और भाजपा एक कैडर आधारित पार्टी है। जहां संगठन के हर स्तर पर काम करते-करते कार्यकर्ता कितना ही आगे क्यों न पहुंच जाएं, लेकिन उनके अंदर का कार्यकर्ता हमेशा जिन्दा रहता है।
No comments
Post a Comment