रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना से कुछ दिन पहले रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा ने ईवीएम बदले जाने की आशंका व्यक्त की है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में शिकायत करते हुये कहा है कि पोलिंग बूथ पर पीठासीन अधिकारी द्वारा दिए गए ईवीएम नंबर रिटर्निंग आफिसर द्वारा दी गई लिस्ट से मिलान नहीं कर रहा है। विधानसभा क्षेत्र में पांच पोलिंग बूथ में दोनों द्वारा अलग-अलग नंबर के ईवीएम से मतदान कराने की जानकारी दी गई है। जिसमें से सेमरिया क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला मौहरा, शासकीय प्राथमिक पाठशाला बरौं, पंचायत भवन लैन बधरी, प्राथमिक पाठशाला बरहा 344 एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमवा के मतदान केन्द्रों में कराए गए मतदान के दौरान जिन ईवीएम का नंबर बताया गया था उनका मिलान रिटर्निंग आफिसर द्वारा वोटिंग के बाद दिए गए नंबर से मिलान नहीं हो रहा है। मिश्रा ने मांग उठाई है कि मतदान के समय की कंट्रोल यूनिट की संसोधित सूची प्रदान की जाए। इस मामले में रिटर्निंग आफिसर का कहना है, कि कुछ स्थानों पर ईवीएम बदले गए थे। जल्द ही पूरी स्थिति से अवगत कराया जाएगा।
भोपाल में पार्टी द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा के मुताबिक भोपाल में पार्टी की ओर से कराए गए प्रशिक्षण के दौरान कुछ अहम बिन्दु बताए गए थे। उसके अनुसार ही रेंडमाइजेशन सूची और फार्म १७-ग में दिए गए ईवीएम नंबरों का मिलान किया। जिसमें से पांच पोलिंग स्थानों पर अलग-अलग नंबर है। दोनों नंबर निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने दिया है। इसलिए कलेक्टर से मांग उठाई है कि वह पूरी स्थिति को स्पष्ट करें।
पारदर्शी तरीके से दी जायेगी जानकारी
वहीं इस पूरे मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल का कहना है कि प्रत्याशी की ओर से की गई शिकायत पर रिटर्निंग आफिसर जांच कर रहे हैं। उन्हें हर पोलिंग के ईवीएम नंबर से अवगत कराया जाएगा। कई बार ईवीएम खराब होने पर बदले भी जाते हैं। पारदर्शी तरीके से इस संबंध में उन्हें जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत ही पूरी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
No comments
Post a Comment