Rewa: घने कोहरे की वजह से हादसा, नागपुर से प्रयागराज जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए घायल

Friday, 29 December 2023

/ by BM Dwivedi

 रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। साथ ही कोहरा भी अधिक पड़ रहा है। जिसकी वजह से रीवा जिले में नेशनल हाइवे में गढ़ के पास कलवारी में यात्री बस अनियंत्रि होकर पलट गई। जिससे बस में में सवार करीब दर्जनभर से अधिक यात्री घायल हो गये। कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं अधिकांश घायल यात्री प्रयागराज में ही अपना उपचार कराने की बात कहकर चले गए। यह हादसा भोर में करीब साढ़े चार बजे हुआ। अन्य दिनों की तुलना में बुधावार की रात कोहरा अधिक होने की वजह से दृष्यता काफी कम थी। सवारियों ने बताया कि बस की रफ्तार भी अधिक तेज नहीं थी इसके बावजूद चालक का नियंत्रण खो गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस नागपुर से रीवा होते हुए प्रयागराज जा रही थी। जिस समय दुर्घटना हुई आसपास लोग भी नहीं थे, हालांकि घटना की जानकारी होने पर पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

Read Alsow: MPPSC: पीएससी में रीवा के युवाओं ने फिर लहराया सफलता का परचम, चयनित हुये दर्जनभर से ज्यादा अभ्यर्थी

नेशनल हाइवे में कई स्थानों पर दुर्घटना के ब्लैक स्पाट 
बस दुर्घटना के बाद रीवा का आरटीओ विभाग भी सक्रिय हुआ और हाइवे पर कई वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई। विभाग पर आरोप लग रहे हैं कि बस संचालकों के साथ मिलीभगत करते हुए बिना परमिट के भी यात्री बसों को चलाने दिया जा रहा है। इन बसों से हर दिन लंबी यात्रा की जाती है इसके बावजूद फिटनेस को लेकर ध्यान नहीं दिया जाता है। जिस यात्री बस से दुर्घटना हुई है उसके परमिट को लेकर भी सवाल उठाए गए हैं। नेशनल हाइवे में कई स्थानों पर दुर्घटना के ब्लैक स्पाट बने हुए हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इन स्थानों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। कलवारी में जहां पर बस पलटी है वहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस कारण एक बार फिर सवाल उठे हैं कि व्यवस्थाएं की जानी चाहिए।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved