रहिये अपडेट, बड़ौद (आगर). मध्यप्रदेश में रविवार रात चार बैल (गोवंश) की पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। जिले के सांगाखेड़ी मार्ग पर हुई इस घटना का बाद इससे सोमवार को जनआक्रोश फूटा और लोगों जिले में विभिन्न स्थानों पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस जनआक्रोश के बाद पुलिस-प्रशासन ने चारों आरोपियों के घर मंगलवार को ढहा दिए। बैल की हत्या के आरोपियों के घर भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार को प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने पहुंचा। जेसीबी से आरोपियों रजाक, सोनू, राहुल और दुर्गाशंकर के घर के मकान ढहाए। इस दौरान बड़ौद के बाजारों की दुकानें भी बंद रही। कार्रवाई होने के बाद बाजार खुला और पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक सांगाखेड़ी मार्ग के जत्ती हनुमान महाराज की बावड़ी के पास रविवार रात 10 बजे बैल को रजाक खां, सोनू मंसूरी, राहुल गुर्जर और दुर्गाशंकर गुर्जर ने पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। इससे बैल की मौत हो गई। आरोपियों ने गोवंश से अमानवीय कृत्य भी किया। इससे आक्रोश बढ़ा। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर विधि-विधान से बैल का अंतिम संस्कार कराया।
No comments
Post a Comment