रहिये अपडेट, रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राएं पहुंची और नारेबाजी की। छात्राओं ने कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि उनका परीक्षा परिणाम खराब हो गया है जिसकी वजह से करीब 90 फीसदी से अधिक छात्राएं प्रभावित हुई हैं। स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की छात्राओं का परिणाम अधिक खराब बताया गया है। इनका कहना है कि किसी एक छात्रा का परिणाम खराब होता तो वह प्रदर्शन करने कालेज से बाहर नहीं आती। अधिकांश छात्राओं का परिणाम खराब है, बहुत कम अंक मिले हैं। कई कक्षाओं की छात्राएं प्रभावित हुई हैं मतलब यह की परीक्षा के परिणाम बनाने में किसी तरह की मनमानी या लापरवाही हुई है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि वह कालेज से जानकारी मांगेंगे, उसमें यदि किसी तरह की त्रुटि पाई जाएगी तो सुधार किया जाएगा। वहीं छात्राओं ने कहा है कि 15 दिन के भीतर उनके परिणाम सुधारकर सूचना दी जाए अन्यथा वह बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के गेट में तालाबंदी करेंगी।
अपने प्राचार्य से भी छात्राएं हुईं नाराज
जीडीसी की छात्राओं ने अपने प्राचार्य के व्यवहार पर भी नाराजगी जाहिर की है। विश्वविद्यालय पहुंची छात्राओं ने कहा कि उन्हें कालेज प्रबंधन की ओर से किसी तरह का सहयोग नहीं दिया जा रहा है। परीक्षा परिणाम खराब होने पर प्राचार्य ने कहा कि जाओ विश्वविद्यालय में मरो। इस तरह के शब्दों से वह आहत हैं। छात्राओं ने कहा है कि इसकी शिकायत वह उच्च शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों तक पहुंचाएंगी।
No comments
Post a Comment