रहिये अपडेट रीवा। वाहनों की रफ्तार आये दिन हादसे की वजह बन रहा है। रीवा में नर्सिंग कालेज की छात्राओं को लेकर जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिससे बस में सवार कई छात्राएं घायल हो गई हैं। कई छात्राओं को गंभीर चोट के साथ शरीर में फ्रेक्चर होने की जानकारी भी सामने आई है। घटना सुबह करीब दस बजे की है। तेज रफ्तार से जा रही सौदामिनी नर्सिंग कालेज की बस रिंगरोड में खौर बायपास के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार छात्राओं ने बताया कि उन्हें कुछ समय में ही नहीं आया। अचानक से ट्रक को क्रास करने के चक्कर में चालक ने सटाकर निकाला, जिसकी वजह से आगे का हिस्सा ट्रक से टकरा गया। इस कारण बस भी क्षतिग्रस्त हो गई और आगे की ओर बैठी छात्राएं जख्मी हो गई हैं।
छात्राओं ने कई बार ड्राइवर को तेज चलाने से मना किया
हादसे के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और घायल छात्राओं को संजयगांधी अस्पताल पहुंचाया गया। बस में बैठी छात्राओं ने बताया कि चालक हर दिन तेज गति से वाहन चलाता रहा है। कई बार मना करने के बाद भी नहीं माना। जिसकी वजह से दुर्घटना हो गई है। चार छात्राओं को अधिक चोट लगने की जानकारी सामने आये है। जिन छात्राओं को मामूली चोट आई थी उनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं यह भी कहा गया है कि सुबह कोहरा अधिक होने की वजह से चालक का नियंत्रण खो गया और दुर्घटना हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments
Post a Comment