Rewa: कोहरे का कहर... सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत, मैहर से दर्शन कर लौट रहे थे UP के युवक

Friday, 29 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। भीषण ठंड ने जहां इन दिनों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं घना कोहरा भी जानलेवा हो रहा है। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अगडाल में बीती रात हुये सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। बताया गया कि घने कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Read Alsow: MPPSC: पीएससी में रीवा के युवाओं ने फिर लहराया सफलता का परचम, चयनित हुये दर्जनभर से ज्यादा अभ्यर्थी

मैहर से दर्शन कर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार पवन कुमार पटेल पिता हरिनारायण पटेल (34) और अजय कुमार चौहान पिता अमरनाथ चौहान (3०) निवासी कोहरिया जौनपुर यूपी। दोनों मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 62 बीयू 4867 में सवार होकर मैहर से दर्शन कर लौट रहे थे। देर रात करीब तीन बजे जब वे आजाद ढावा अगडाल के पास पहुंचे तभी वहां पर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। कोहरे की वजह से ट्रक दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगेव भेजा गया। साथ ही पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मोटर साइकिल नंबर से मृतकों की पहचान की गई है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

Read Alsow: Rewa: घने कोहरे की वजह से हादसा, नागपुर से प्रयागराज जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री हुए घायल

सड़क दुघर्टना रोकने के प्रयास हो रहे विफल
बीते कई वर्षों से नेशनल हाईवे में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन स्तर से कई प्रयास किए गए। पूर्व में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक यातायात और परिवहन विभाग की टीम सभी डेंजर पॉइंट को चिन्हित कर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का फफरमान तो जारी किया लेकिन सड़क दुर्घटनाएं अभी भी घटित हो रही है। मनगवां से सोहगी तक सड़क के डिवाइडर में कई जगह कट लगे हुए हैं, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इसके साथ ही सड़क किनारे संचालित ढाबे बिना पार्किंग सुविधा दिए संचालित है, इसके कारण भी सड़क दुघर्टना हो रही है।

Read Alsow: Rewa: तेज रफ्तार नर्सिंग कालेज की बस ट्रक से टकराई, कई छात्राएं हुईं घायल, धीमा चलाने के लिये बोलती रहीं, लेकिन...

गलत पार्किंग पर नहीं लग रही रोक
घने कोहरे के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के कोई सार्थक प्रयास नहीं किये जा रहे हैं। हाईवे पर भारी वाहनों की गलत तरीके से पार्किंग पर भी रोक नहीं लग पा रही है। जिसके चलते आये दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved