रहिये अपडेट, रीवा। भारतीय मजदूर संघ से संबंधित यूनियन भारतीय भवन एवं अन्य सननिर्माण मजदूर संघ की बैठक भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में सोमवार को हुई। बैठक में असंगठित कामगार आयोग ग्रामीण एवं शहरी के सदस्य गजराज तिवारी, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री विकास शुक्ला, कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल साकेत, कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश सिंह, भवन निर्माण के संभागीय कोषाध्यक्ष राम सरण साकेत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा एवं संचालन जिला मंत्री जीवनलाल साकेत ने किया।
Read Alsow: Rewa: एमपी के नये सीएम का रीवा से गहरा नाता, यहीं हुई थी हमसफर से मुलाकात, जानिये रोचक घटनाक्रम
सदस्यों ने बताई समस्याएं
बैठक में शहर के सभी वार्डो से उपस्थित सदस्यों ने अपनी-अपने समस्याएं बताई। जिसमें पंजीकृत निर्माण मजदूर हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं नवीन पंजीयन पर चर्चा की गई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास प्राप्त पंजीकृत हितग्राहियों को मंडल द्वारा 100000 रुपये अनुदान दिलाने हेतु किए गए प्रयासों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान यह भी कहा गया कि ऐसे पंजीकृत श्रमिक जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है एवं उन्हें मंडल का अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है वह भी अनुदान प्राप्त करने हेतु आवेदन करें। बैठक में विभिन्न वक्ताओं द्वारा बताया गया की निर्माण क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की समस्याओं के निराकरण हेतु संगठन द्वारा जिला, संभाग, प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के माध्यम से आवाज उठाने का काम करता है एवं संगठन के प्रयास से ही मजदूर हेतु अनेकों कल्याणकारी योजनाएं प्रदान की जा रही है। शहर के सभी वार्डों में संगठन की कमेटी बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया और यह तय किया गया कि सभी वार्डों में बैठक आयोजित की जाय एवं वार्ड कमेटी का गठन किया जाए। इसके साथ ही साथ ग्रामीण स्तर पर भी जाने की आवश्यकता है जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक संगठित हो सके एवं योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इसके साथ बैठक का समापन हुआ।
No comments
Post a Comment