CM के बेटे ने पॉलिटिक्स छोड़ चुनी ऐक्टिंग की राह, विलेन बनकर छाया, एक फिल्म ने तो 5 गुना ज्यादा कमाई कर रच दिया इतिहास

Sunday, 17 December 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, मनोरंजन। अभिनय की दुनिया में मुकाम बनाना आसान नहीं हैं। यहां खुद को साबित करने और जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। किसी भी अभिनेता या अभिनेत्री के लिए यहां अपनी जड़े जमाना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है। बहुत ही कम लोग इसमें सफल होते हैं, वहीँ ज्यादातर लोग अपना सपना पूरा किए बिना ही गुमनाम हो जाते हैं। हालांकि फ़िल्मी बैकग्राउंड से आने वाले नए लोगों को मौका तो मिल जाता है, लेकिन बिना टैलेंट के ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते हैं। आज एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं जो अपना जमा-जमाया पॉलीटिकल बैकग्राउंड छोड़कर नेता बनने की बजाय अभिनय को करियर चुना और एक्टर बन गया। बात कर रहे हैं जाने माने अभिनेता रितेश देशमुख। 

पॉलिटिकल से अलग राह चुनकर खुद को साबित कर के दिखाया
महाराष्ट्र के सीएम का बेटा होने के बावजूद रितेश ने नेता बनने के बजाय एक्टर बनने का मन बनाया। जबकि ज्यादातर देखने में आता है कि पॉलिटिशियन का बेटा पॉलिटिक्स में ही जाता है। वहीँ रितेश ने ऐसा नहीं किया और अपनी पसंद के मुताबिक उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाया। बतादें कि रितेश के पिता विलासराव देशमुख महाराष्‍ट्र के कई सालों तक मुख्यमंत्री रहें हैं लेकिन एक्टर ने पॉलिटिकल से अलग राह चुनकर खुद को साबित कर के दिखाया। 

Read Alsow: Parineeti Chopra: पॉलिटिक्स में जाएंगी या करती रहेंगी एक्टिंग? ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा

पहली बार विलेन के किरदार में नजर आए
रितेश ने अब तक के अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाए हैं। उन्होंने हर तरह के रोल किये हैं। सीरियस रोल हो या कॉमेडी या फिर नेगेटिव हर किरदार में उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी है। साल 2014 में विलेन बनकर तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। इस रोल में उनका एक अलग ही टैलेंट सामने आया। श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'एक विलेन' में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में नजर आए थे। इस रोल में वो  बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे। सिद्धार्थ और श्रद्धा भले ही लीड रोल में थे, लेकिन विलेन बने रितेश ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी। दरअसल इस फिल्म के जरिए रितेश पहली बार विलेन के किरदार में नजर आए थे।

Read Alsow: 26 साल बाद फिर 'बॉर्डर' की तैयारी, जेपी दत्ता की बेटी ने संभाली Border-2 की कमान, लीड एक्टर सहित 2 स्टार हुए कंफर्म

पांच गुना ज्यादा कमाई कर रचा इतिहास
रितेश ने करियर की शुरुआत में बहुत नॉर्मल रोल निभाए थे, लेकिन वक्त के साथ-साथ उन्हें कुछ ऐसे रोल भी करने का मौका मिला जिसके जरिये उन्हें दर्शकों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। उनकी कॉमेडी का कोई जवाब ही नहीं है, अब तक वह कई कॉमेडी फिल्मों में अपने कॉमिक अंदाज से लोगों का दिल जीत चुके हैं। बीते साल 2022 में भी रितेश एक मराठी फिल्म में नजर आए थे। इस धमाकेदार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त  कमाई कर इतिहास रच दिया था। इस फिल्म से वह ऐक्टिंग के साथ ही डायरेक्शन और फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। आज यानी 17 दिसंबर को रितेश देशमुख का बर्थडे है। बीते साल इसी महीने 30 दिसंबर को उनकी फिल्म 'वेड' रिलीज हुई थी। जिसमें रितेश के साथ उनकी पत्नी जेनेलिया लीड रोल में नजर आई थीं। महज 15 करोड़ की लगत से बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 74 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। बजट से पांच गुना ज्यादा कमाई कर रचा इतिहास। 

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved