Rewa: उत्तर प्रदेश और झारखंड से लाई जा रही बड़ी मात्रा में धान पकड़ी गई, नौ ट्रक धान जब्त, चालक नहीं दे पाये दस्तावेज

Friday, 15 December 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, रीवा। समर्थन मूल्य पर बेचने के लिये पड़ोसी राज्यों से लाई जा रही बड़ी मात्रा में धान पकड़ी गई है। निगरानी के दौरान धान से लोड नौ ट्रकों को पकड़ा गया है। जिसमें २३२१ क्विंटल धान जब्त की गई है। धान कहां से कहां के लिए ले जाया जा रहा था, इसके पुख्ता दस्तावेज चालक नहीं दे पाए। बतादें कि सोहागी टोल नाके पर कलेक्टर के निर्देश पर जांच के लिए एसडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची। जहां से अलग-अलग समय पर नौ ट्रकों को संदिग्ध मानते हुए खड़ा कराया गया। इसमें लदे अनाजों की जांच की गई तो पाया गया है कि वह उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के साथ ही झारखंड से लाए गए हैं।

Read Alsow: Rewa: तबादले के बदले पटवारी से रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया कानूनगो, मनगवां के एसडीएम कार्यालय में दबिश

पड़ोसी राज्य के व्यापारियों के टारगेट में रीवा
बतादें कि बीते कई दिनों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। कई वर्षों से रीवा जिले को उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने अपने टारगेट में ले रखा है और यहां पर बड़ी मात्रा चोरीछीपे धान बेची जाती रही है। इसके पहले भी कई बार धान जब्त की जा चुकी है। कलेक्टर के पास इनपुट मिले थे कि उत्तर प्रदेश से धान रीवा लाई जा रही है। इस कारण उन्होंने अधिकारियों को निगरानी करने का निर्देश दिया था। जिसके चलते त्योंथर एसडीएम पीके पांडेय ने जांच शुरू कराई और इन ट्रकों को पकड़ा गया। नौ ट्रकों में एक में गेहूं भी पाया गया है। इस कारण आठ के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की तैयारी की जा रही है। जांच के दौरान पकड़े गए ट्रकों की जब्ती के बाद उनके चालकों से कहा गया है कि वह फोन कर दस्तावेज मंगाएं। यदि वह शुक्रवार की सुबह तक कोई ठोस जवाब नहीं देंगे तो  एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस जब्ती को लेकर पुलिस को भी सूचना दी गई है। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved