रहये अपडेट, रीवा। रीवा-सिंगरौली रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में गोविंदगढ़ तक का रेलवे ट्रैक बन कर पूरा हो गया है। जिस पर ट्रायल रन गुरुवार को किया गया। इस दौरान हुजूर एसडीएम अनुराग तिवारी के साथ ही रेलवे के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। रीवा रेलवे स्टेशन से अधिकारियों की टीम अलग-अलग कार्ट पर बैठकर रीवा से गोविंदगढ़ तक २० किलोमीटर का रेलवे टै्रक का निरीक्षण किया। कई जगह पर अधिकारियों ने बीच में भी उतरकर ट्रैक एवं आसपास के क्षेत्रों को देखा। सिलपरा में बनाये गये स्टेशन पर भी आवश्यक निर्माणों को देखा गया। इसके बाद गोविंदगढ़ के स्टेशन पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए। गोविंदगढ़ में किसानों द्वारा मुआवजे के साथ ही नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कारण ट्रायल रन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी की गई।
Read Alsow: MP: सीएम का निर्देश मिलते ही सख्ती, अब खुले में मांस-मछली बेचने वालों की खैर नहीं
महीने भर में शुरू हो सकती है रेल सेवा
रीवा से गोविंदगढ़ के बीच ट्रायल रन पूरा होने के बाद माना जा रहा है कि महीने भर में अन्य औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएंगी। और इसके बाद इस ट्रैक का उपयोग रेल सेवाओं के लिए प्रारंभ किया जा सकता है। रेल अधिकारियों ने के मुताबिक तकनीकी रूप से रीवा से गोविंदगढ़ तक का कार्य पूरा हो चुका है। इसमें अब वरिष्ठ अधिकारियों का निरीक्षण होगा उसके बाद इसका उपयोग प्रारंभ होगा। बतादें कि बीच रेल लाइन के निर्माण कई महीने से बंद है। इसकी एक प्रमुख वजह भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों के आंदोलन को भी माना जा रहा है। छुहिया घाटी में टनल का कार्य पूरा हो चुका है लेकिन उसके भी फिनिशिंग का कार्य अभी बाकी है। इसके अलावा सीधी और सिंगरौली जिले में भी कई जगह कार्य बंद है।
No comments
Post a Comment