रहिये अपडेट, भोपाल। देशभर में बेरोजगारी चरम पर है। बड़ी संख्या में युवा बेराजगार घूम रहे हैं। एक छोटी सी पोस्ट के लिये भी हजारों-लाखों की संख्या में निम्र से उच्च शिक्षित युवा आवेदन करते हैं। ऐसे में यदि नियुक्ति में फर्जीवाड़ा या फिर प्रक्रिया ही निरस्त हो जाये तो ऐसे उम्मीदवारों पर क्या गुजरेगी इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला समाने आया है। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department of Madhya Pradesh Government) की ओर से जारी किया गया एक पत्र अब फर्जी बताया गया है। जिसमें विभागों में सहायक ग्रेड तीन (assistant grade three) के पदों पर नियुक्तियां करने का उल्लेख था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उक्त अधिसूचना के आधार पर कुछ जगह नियुक्तियां भी कर दी गई हैं। लेकिन अब नई सरकार के गठन होते ही उक्त आदेश को फर्जी बताते हुए विभागों को सतर्क किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति उस पत्र के आधार पर नियुक्ति के लिए आए तो उसके विरुद्ध पुलिस थाने में FIR कराया जाए।
थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालकों को पत्र भेजा है जिसमें बताया गया है कि 14 अगस्त 2023 को सामान्य प्रशासन विभाग बल्लभ भवन भोपाल की ओर से सहायक ग्रेड-3 से जुड़ी नियुक्ति का कोई भी आदेश जारी नहीं हुआ था। जबकि फर्जी तौर पर एक पत्र का हवाला देते हुए लोग ज्वाइन करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस पत्र को जारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भोपाल के अरेरा हिल्स थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले शासन की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की गई थी। उस दौरान लगातार अधिसूचनाएं भी जारी हो रही थी। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने फर्जी आदेश जारी कर दिया। जिसके आधार पर कई स्थानों पर नियुक्तियां प्राप्त करने के लिए आवेदन लेकर लोग पहुंच रहे हैं। अब स्पष्टीकरण जारी कर विभाग प्रमुखों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
No comments
Post a Comment