26 साल बाद फिर 'बॉर्डर' की तैयारी, जेपी दत्ता की बेटी ने संभाली Border-2 की कमान, लीड एक्टर सहित 2 स्टार हुए कंफर्म

Friday, 15 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, इंटरटेनमेंट। बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर ज्योति प्रकाश दत्ता यानी जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' साल 1997 में रिलीज हुई। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। एक मास्टरपीस साबित होकर इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वैसे तो बॉलीवुड में वॉर पर आधारित कई फिल्में बनी और सफल भी रहीं, लेकिन बॉर्डर अबतक की सबसे बड़ी और बेस्ट फिल्म बनकर उभरी। इस फिल्म के बाद भी जेपी दत्ता ने 'वॉर' पर आधारित कई फिल्में बनाई, लेकिन बॉर्डर जैसा रिस्पांस नहीं मिल पाया। 

Read Alsow: Parineeti Chopra: पॉलिटिक्स में जाएंगी या करती रहेंगी एक्टिंग? ऐक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने किया खुलासा

आज की पीढ़ी के हिसाब से होगी स्क्रिप्ट 
'बॉर्डर' की रिलीज के 26 साल बाद जेपी दत्ता की बेटी ने एक बार फिर से 'बॉर्डर 2' के जरिये वही दौर दोहराने की तैयारी कर ली है। बतादें कि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर हैं। उन्होंने 'बॉर्डर 2' की कमान अपने हाथों में लेते हुए फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रही हैं। इस फिल्म को जेपी फिल्म के बैनर तले ही प्रोड्यूस किया जायेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह इसे डायरेक्ट भी करेंगी। फिलहाल फिल्म का काम पोस्ट प्रोडक्शन में चल रही है। खबरों की माने तो 'बॉर्डर 2' को निधि दत्ता आज की पीढ़ी के हिसाब से लिख रही हैं। हालांकि इस फिल्म के लिए दो स्टार को पहले ही फाइनल किये जा चुके हैं। एक का नाम सनी देओल हैं, जिन्होंने बॉर्डर में लीड रोल निभाया था। वहीं, दूसरे कंफर्म एक्टर हैं आयुष्मान खुराना, जो इस फिल्म में अहम रोल निभाएंगे। 

Read Alsow: मह‍िला MP ने संसद में बोला- मेरी बेटी रोते हुए थ‍ियेटर से बहार आई, बताया एनिमल जैसी फिल्में कैसे समाज को पहुंचा रहीं नुकसान ...

लंबे समय से चल रही थी मांग 
बतादें कि जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, तब्बू और राखी जैसे बड़ा कलाकारों ने अभिनय किया था। फिल्म से सनी देओल के मीम्स और डायलॉग्स आज भी सोशल मीडिया में वायरल होते हैं। रीमेक और सीक्वल के इस दौर 'बॉर्डर' जैसी एपिक फिल्म के भी रीमेक या सीक्वल की मांग लंबे समय से चल रही थी। जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी अब निधि दत्ता ने उठाई है। उन्होंने वह पिता के साथ मिलकर इस पर काम भी शुरू कर दिया है। बतादें कि 74 साल के हो चुके जेपी दत्ता ने आखिरी बार फिल्म 'पलटन' का डायरेक्शन किया था। जिसे क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved