रहिये अपडेट, रतलाम। इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है। ऐसे में इस कड़ाके की सर्दी में कोई दो नवजातों को लावारिस छोड़ कर चला गया। दो माह के बच्चे को किसी और के घर के बाहर कपड़े में लपेटकर छोड़ दिया। तो वहीँ दूसरी नवजात बच्ची को झाड़ियों के बीच छोड़ दिया। महज कुछ घंटे पहले ही जन्मी बच्ची को झाड़ियों से निकालकर कुतों ने उसका आधा शरीर नोंच लिया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर में उसने दम तोड़ दिया। ये दोनों दोनों ही मामले जिले के स्टेशन रोड और बड़ावदा पुलिस थाना क्षेत्र के हैं। शनिवार और रविवार दो दिन लगातार इन तरह की घटना सामने आने के बाद पुलिस इन्हें छोड़ने वाले संदिग्धों की तलाश कर रही है।
ग्रामीणों ने बच्ची को कुत्ते से छुड़ाया
जानकारी के मुताबिक जिले के बड़ावदा पुलिस थाने के खैरोदा गांव के पास शनिवार को झाड़ियों में कोई नवजात बालिका को छोड़ गया। नवजात का आधा हिस्सा कुत्ते नोंच चुके थे। ग्रामीणों ने देखा तो कुत्तों से उसे छुड़ाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। बड़ावदा टीआई रेखा चौधरी के मुताबिक सूचना मिलाने पर पुलिसकर्मियों को भेजा। बच्ची के संबंध में आसपास के गांवों में भी पूछताछ कराई गई लेकिन फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई कि कौन गर्भवती थी और किसकी डिलीवरी हुई। आसपास के अन्य पुलिस थानों में भी सूचना दी गई है।
घर के बाहर मिला बच्चा
वहीँ दूसरी घटना रविवार को सामने आई। रतलाम के ही दिलीप नगर में सुबह एक मकान के बाहर नवजात बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ पड़ा था। जिसकी जानकारी पुलिस और चाइल्ड लाइन के जिला कोआर्डिनेटर प्रेम चौधरी को दी गई। जिसके बाद चाइल्ड लाइन टीम की सदस्य लक्षिता राठौर और तारा सिसोदिया ने बच्चे को लेजाकर मेडिकल परीक्षण कराया। इस दो माह के बच्चे को कुपोषित होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
No comments
Post a Comment