रहिये अपडेट, रीवा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भोपाल में चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने के लिए कुशल चिकित्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय स्टाफ तैयार करना और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। इसके लिए पर्याप्त शैक्षणिक और सहायक स्टाफ की उपलब्धता अनिवार्य है। उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के साथ रीवा में रिक्त पदों पर तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिए हैं।
मेडिकल कॉलेजों को लेकर भी दिये निर्देश
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने साथ ही कहा कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई इंदौर तथा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन पल्मोनरी डिजीस जबलपुर में रिक्त पदों की भी पूर्ति की जानी चाहिए। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बैठक में प्रदेश में संचालित 14 मेडिकल कॉलेज के संचालन, केंद्र द्वारा पोषित 6 मेडिकल कॉलेज के निर्माण, राज्य द्वारा पोषित 4 और प्रस्तावित 12 मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कॉलेजों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रम में सीटों की वृद्धि के लिए अधोसंरचना विकास और औपचारिकताओं की कॉलेजवार समीक्षा की एवं शीघ्र पूर्ति के निर्देश दिये ताकि सीट वृद्धि का कार्य जल्दी किया जा सके। इस दौरान हिन्दी में एमबीबीएस कोर्स संचालन पर भी चर्चा की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा गोपाल चन्द्र डाड, सचिव चिकित्सा शिक्षा सुरभि गुप्ता आदि अधिकारी उपस्थित थे।
No comments
Post a Comment