रहिये अपडेट, रीवा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रीवा में 5 जनवरी को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री रीवा और शहडोल संभाग में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यों तथा कानून और व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। जिसकी तैयारियों की कमिश्नर अनिल सुचारी ने समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान तैयारियों को चौकस रखने के निर्देश दिए। कहा कि मुख्यमंत्री का यह संभाग का पहला दौरा है और संभागीय बैठक होगी। रीवा एवं शहडोल जिले के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ शामिल होंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री इस दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति तथा उपलब्धियों को भी प्रस्तुत किया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि संबंधित विभागों के जिला अधिकारी भी अनिवार्य रूप से पूरी जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे। बैठक में सड़क, सिंचाई, कृषि, पर्यटन, आद्योगिक विकास सहित संभाग की सभी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उपलिब्धियों को प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में उप मुख्यमंत्री, सांसदगण, विधायकगण, महापौर भी शामिल होंगे। बैठक में संयुक्त आयुक्त निलेश परीख, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुरकर, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. संजीव शुक्ला, अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री पीएचई, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग तथा सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रीवा में इन रास्तों से गुजरेगा रोड शो
मुख्यमंत्री आभार यात्रा के दौरान रोड शो में शामिल होंगे। इसके बाद एनसीसी ग्राउण्ड टीआरएस कालेज में आयोजित आमसभा को संबांधित करेंगे। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने रोड शो के प्रमुख स्थलों विवेकानंद पार्क, कालेज चौराहा, मानस भवन, शिल्पी प्लाजा बाजार तथा सांई मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद एनसीसी मैदान का निरीक्षण किया। सभा स्थल पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाने, सुरक्षा प्रबंधों, वाहनों की पार्किंग तथा आमजनता का प्रवेश सुगम बनाने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के समय आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, डिप्टी कलेक्टर डॉ. अनुराग तिवारी व अधिकारी शामिल रहे।
No comments
Post a Comment