संभाग स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में रीवा जिला विजेता, APSU स्टेडियम में आयोजित की गई प्रतियोगिता

Friday, 19 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा।  अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम के अनुसार आयोजित संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता का समापन हो गया है। यह प्रतियोगिता रीवा जिले की टीम ने जीती है। प्रतियोगिता में पहला मैच रीवा जिले और सीधी जिले के बीच खेला गया। सीधी जिला ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 78 रन बनाए। रीवा ने 8 ओवर 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। 

Read Alsow: MP: पीजी कॉलेज से परीक्षा देकर निकली छात्रा का अपहरण, बदमाश जबर्दस्ती उसे उठाकर कार में बैठाकर ले गए

तीनों मैच जीत कर विजेता का खिताब हासिल किया
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता  प्रो  अतुल पांडेय, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो नरेंद्र कोष्टी, प्रो लक्ष्मी  कांत चंदेला उपस्थित रहे।  प्रतियोगिता में रीवा जिले ने अपने तीनों मैच जीत कर विजेता का खिताब हासिल किया है। सीधी ने दो मैच जीत कर उपविजेता और तीसरे स्थान पर शहडोल जिला और चौथे स्थान पर सतना जिला रहा। तीन दिवसीय संभाग स्तरीय क्रिकेट महिला प्रतियोगिता में डा संजीव कुमार मिश्र, डा गायत्री प्रसाद शुक्ल, रुक्मणी द्विवेदी, डा रावेन्द्र सिंह, डा सुनीता सिंह, डा राजेश भारती,  डा उपेन्द्र पांडेय, डा वेणु माधव पांडेय, डा शिल्पा शर्मा, चयन समिति के सदस्य डा राहुल शर्मा, मनीष नामदेव सहित अन्य उपस्थित रहे।  


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved