रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में एक किशोरी का दंपती ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया और फिर अपने रिश्ते के एक 55 साल के व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी। पीड़िता जब किसी तरह से वापस लौटकर घर आई तब पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज करवाई गई। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर करते हुए दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
अचानक लापता हुई किशोरी
जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी 15 दिसम्बर को घर से लापता हो गई। परिजन उसकी लगातार तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला। एक दिन पहले किशोरी रहस्यमय ढंग से वापस लौट आई। उसने जब आप बीती बताई तो उसे सुनकर परिजन हैरान रह गए। किशोरी के मुताबिक उसका अपहरण आरोपी कमलेश सोंधिया व उसकी पत्नी नीतू सोंधिया निवासी मैनपुर यूपी हाल मुकाम गड़रिया थाना सिटी कोतवाली ने किया था। उन्होंने किशोरी को शादी करवाने का झांसा दिया था। उनकी बातों में आकर वह दंपती के साथ चली गई। आरोपी उसे अपने साथ मैनपुर ले गए जहां अपने एक रिश्तेदार के साथ करीब दस दिन पहले शादी करवा दी। जिस रिश्तेदार के साथ शादी करवाई वह नीतू सोंधिया है जो करीब 55 वर्ष का व्यक्ति है। शादी के नाम पर आरोपी किशोरी का दस दिनों तक शारीरिक शोषण करते हुए बलात्कार किया। जब पीड़िता को अपने साथ हुए धोखे का अहसास हुआ तो किसी तरह वह किसी तरह से मैनपुर से लौटकर वापस अपने घर आई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पीड़िता के साथ थाने पहुंचे परिजन
पीड़िता किशोरी को लेकर परिजन सोमवार को थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी को गड़रिया मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है। उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं नाबालिग से शादी करने वाला आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए दंपती को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी विजय सिंह के मुताबिक पीड़िता के बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी
No comments
Post a Comment