Rewa: शहर के हमीदिया कालोनी में दबिश, दस लाख कीमत की नशीली सीरप पुलिस ने पकड़ा

Friday, 19 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। पुलिस ने शहर के ढेकहा के पास हमीदिया कालोनी में दबिश देकर एक आरोपी के पास से करीब दस लाख रुपए से अधिक कीमत की नशीली कफ सीरप जब्त की है। साथ ही आरोपी के पास से एक कार भी बरामद की गई है। कार्रवाई के संबंध में सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके चलते सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। जहां पर हिमांशु मिश्रा (23) निवासी बहोरीबंद थाना चोरहटा के पास से एक कार भी जब्त की गई। जिसमें करीब छह सौ शीशियों में नशीली कफ सीरप पाई गई है। कोडिन फास्फेट युक्त इस सीरप की कीमत करीब 10.20  लाख रुपए मानी गई है। 

Read Alsow: Rewa: जन्मभूमि वाले स्थान पर श्रीराम मंदिर का निर्माण नहीं, अयोध्या के मंदिर स्थल पर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल

 1.72 लाख रुपए भी जब्त किए गए
आरोपी हिमांशु के पास से  1.72 लाख रुपए भी जब्त किए गए हैं। उसने बताया है कि उक्त राशि नशीली सीरप बेचने के बाद हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाता है और कहां बेचता है। इसके साथ और कौन शामिल हैं इसका पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी। आरोपी के पास से दिल्ली में रजिस्टर्ड एक कार भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई गई है। उक्त वाहन में वह मीडिया लिखवाकर शहर में घूम रहा था ताकि पुलिस को किसी तरह की आशंका नहीं हो। मुखबिर द्वारा सूचना दिए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved