MP: पहली महिला पायलट रीवा की अवनि चतुर्वेदी गणतंत्र दिवस समारोह में दिल्ली में मध्यप्रदेश की झांकी में लड़ाकू विमान से साथ दिखेगी

Wednesday, 24 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. आत्मनिर्भर नारी पर केंद्रित मध्यप्रदेश की झांकी दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की शोभा बढ़ाएगी। झांकी में प्रदेश की समृद्धि, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन होगा। वहीं झांकी के अग्रभाग में भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला फाइटर पायलट रीवा की अवनि चतुर्वेदी मिग बाइसन लड़ाकू विमान के साथ दिखाई गई हैं। 

Read Alsow: Rewa: एपीएस विश्वविद्यालय में आठ साल बाद मूल्यांकन के लिए आएगी नैक टीम, जानिये कैसे हो रही तैयारी

ऐसा होगा झांकी का स्वरूप
झांकी के अग्रभाग के निचले हिस्से में गोंड चित्रकारी प्रदर्शित की गई है। झांकी के मध्य भाग में महिला कलाकार मटके पर चित्रकारी का सजीव प्रदर्शन कर रही है। चंदेरी के बादल महल गेट की पृष्ठभूमि में बुनकर महिलाएं चंदेरी, महेश्वरी और बाघ प्रिंट साड़ियों का विक्रय का प्रदर्शन कर रही हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved