रहिये अपडेट, रीवा. पिछले पांच दिनों से जिला कोहर के आगोश में हैं। शानिवार को भी सुबह से लेकर शाम तक घना कोहरा छाया रहा। धूप नहीं निकली, जिससे दिन का भी पारा नीचे आ गया है और गलनभरी ठंड बढ़ गई है। ठंड के चलते ज्यादातर लोग शानिवार को घरों से नहीं निकले। जिससे बाजार में भी एक तरह से सन्नाटा ही रहा। दुकानदार खाली बैठे रहे।
जिले के कई हिस्सों में बारिश
शुक्रवार की रात को शहर सहित जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई है। जिसके चलते ठंड तो बढ़ी लेकिन कोहरे का प्रकोप कम नहीं हुआ। शनिवार को भी सुबह से लेकर पूरे दिनभर घरा कोहरा छाया रहा और धूप नहीं निकली। घने कोहरे के कारण वाहन चालकों भारी परेशानी हुई और उनको दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ रहा था। ग्रामीण अंचलों में भी कोहरे कारण काम प्रभावित हुआ। बैकुंठपुर सहित अन्य कस्बों में वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए चल रहे थे। शनिवार को तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिनभर लोग गलन से परेशान रहे तो वहीं शाम ढलते ही फिर कोहरा बढ़ गया। जिससे लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शहर में प्रमुख स्थलों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई गई है।
घरों से नहीं निकले लोग, बाजारों में सन्नाटा
शहर में दिन में भी कोहरा छाया रहा, जिससे लोग कोहरे एवं ठंड के चलते घरों से नहीं निकले। शनिवार को अधिकांश कार्यालयों में छुट्टी जैसा ही माहौल रहा। वहीं बाजार से भी रौनक गायब रही। शिल्पी प्लाजा सहित अन्य बाजारों में दुकानदार खाली बैठे रहे। कई दुकानदारों ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण ग्राहकी नहीं हो पा रही है।
No comments
Post a Comment