रहिये अपडेट, रीवा. मॉडल साइंस कॉलेज में रीवा में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। साथ ही प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर मांग किया है कि दो दिन में प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम की विंसगति को नहीं सुधारा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
परीक्षा परिणाम की विंसगति
ज्ञापन में बताया गया है कि कॉलेज द्वारा विगत दिनों प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें ज्यादा छात्रों ने असंतोष व्यक्त किया है। अध्यक्ष उपाध्याय के अनुसार ज्यादा से ज्यादा छात्रों को केवल एक ही विषय में विथेल्ड प्रोमोटेड या फेल कर दिया गया है। जिसमे छात्रों ने असंतोष जताया है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि रिजल्ट सुधारने के लिए पैसे की मांग की जा रही है, जिससे छात्रों ने प्रदर्शन किया है। जिसपर प्राचार्य ने दो दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। अगर दो दिनों में परीक्षा परिणाम नहीं सुधारा गया तो छात्रहित में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में उपाध्यक्ष सत्यम मिश्रा, अभिराज बौद्ध, शिवम मिश्रा, लक्ष्मी मिश्रा, अनुराग सिंह, सौरभ द्विवेदी, यशराज शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
No comments
Post a Comment