Rewa: ढाबा से खाना खाकर घर जा रहे बाइक सवार को टक्कर मार पलटा ट्रक, युवक की मौत, सोहागी के पास हुआ हादसा

Sunday, 7 January 2024

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। हादसों का अड्डा बन चुके सोहागी में फिर हादसे में एक युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक घायल हो गया। पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Read Alsow: Rewa: बारिश से भीगी हजारों क्विंटल धान, अधिकारियों को रिपोर्ट का इंतजार, जिले के कई खरीदी केन्द्रों पर खुले में रखी धान

ढाबा से खाना खाकर अपने घर जा रहा था
मझिगवां निवासी शिवशंकर तिवारी 28 वर्ष रात में ढाबा से खाना खाकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह गैस एजेंसी के सामने पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। युवक की बाइक रांग साइड में थी और वह सड़क के दूसरी ओर जाने का प्रयास कर रहा था तभी यह हादसा हो गया। युवक बाइक सहित ट्रक में फंस गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार ट्रक लहराते हुए सड़क पर पलट गया जिसमें चालक भी घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भिजवा दिया। वहीं युवक के शव को मर्चुरी में रखवा दिया है। थाना प्रभारी गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved