रहिये अपडेट, रीवा। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कराई जा रही कक्षा दस एवं 12 के छात्रों की परीक्षाओं में नकल प्रकरण रोकने और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके लिए जिले के चिन्हित 18 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों के लिए प्रेक्षकों के नाम तय किए गए हैं। जिन्हें निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा के समय सुबह से लेकर समापन तक मौजूद रहेंगी और पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे। इन प्रेक्षकों में नायब तहसीलदार बिन्दु तिवारी को पीके स्कूल, जनपद सीईओ संजय सिंह को बालक रायपुर कर्चुलियान, उपयंत्री ज्ञानेन्द्र दुबे को बालक सिरमौर, उपयंत्री कृष्णा अग्रवाल को हर्दी-कपसा, एसडीओ आरआर पटेल को गंगेव, सीडीपीओ निर्मला पांडेय को कन्या मऊगंज, सीईओ विनोद पांडेय को बालक मऊगंज, सीएमओ महेश पटेल को रतनगवां, सीएमओ हेमंत त्रिपाठी को कन्या नईगढ़ी, सीडीपीओ रवि पांडेय को भीर, पंचायत विभाग के आनंद श्रीवास्तव को कन्या त्योथर, उपयंत्री आशुतोष तिवारी को बालक त्योथर, शिवम शुक्ला को गढ़ी, जितेन्द्र सिंह को सितलहा, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला को ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, सुपरवाइजर माला शर्मा को प्रगति स्कूल गंगेव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता को सरस्वती विद्यामंदिर हनुमना, शंखधर त्रिपाठी को गायत्री ज्ञान मंदिर हनुमना में ड्यूटी लगाई गई है। यह प्रमुख विषयों के प्रश्रपत्रों में अनिवार्य रूप से मौजूद रहकर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित कराएंगे।
अटैचमेंट वाले शिक्षकों को वापस बुलाया
परीक्षा कार्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने अटैचमेंट में दूसरी जगह सेवाएं दे रहे शिक्षकों को मूल संस्था में सेवाएं देने का आदेश जारी किया है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष के सहायक बंशीलाल कोल निपनिया स्कूल, अशोक शुक्ला शिक्षक पुरवा जो जनसुनवाई शाखा कलेक्ट्रेट में संबद्ध हैं, विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी के लिपिकीय सुविधा में लगे गणेश तिवारी मार्तंड स्कूल क्रमांक दो, विधायक सिद्धार्थ तिवारी के यहां अटैच पहरखा के शिक्षक गौरीशंकर यादव, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के यहां अटैच मार्तंड तीन के शिक्षक राजीव तिवारी, एनआईसी में अटैच नगमा स्कूल के शिक्षक उमेश द्विवेदी आदि को अपनी संस्थाओं में सेवा देने के लिए आदेश जारी किया है।
No comments
Post a Comment